

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के आपदा प्रबंधन निदेशालय के राज्य नियंत्रण कक्ष ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, कोलकाता तथा श्री विजयपुरम स्थित मौसम केंद्र से प्राप्त जानकारी के आधार पर मौसम परामर्श जारी किया है। इसमें आगामी दिनों में द्वीपसमूह के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। परामर्श के अनुसार शनिवार 27 दिसंबर को अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। रविवार को मौसम अपेक्षाकृत शांत रहने की संभावना है, लेकिन सोमवार 29 दिसंबर, मंगलवार 30 दिसंबर और बुधवार 31 दिसंबर को एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इस अवधि के दौरान निकोबार द्वीप समूह के अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तेज हवाएं चलने की आशंका व्यक्त की गई है।
परामर्श में किसानों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि 27 दिसंबर को अंडमान द्वीप समूह तथा 29 दिसंबर को निकोबार द्वीप समूह में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं। इस दौरान मछुआरों के लिए कोई विशेष चेतावनी या बंदरगाह संबंधी अलर्ट जारी नहीं किया गया है तथा सामान्य समुद्री गतिविधियां जारी रखी जा सकती हैं, जब तक कोई नया परामर्श जारी न हो। राज्य नियंत्रण कक्ष ने सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को सतर्क रहने तथा आवश्यक एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी है। मछुआरों, किसानों और आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे आधिकारिक मौसम सूचनाओं पर नियमित रूप से नजर रखें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, ताकि खराब मौसम के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।