संदेशखली में पुलिस पर पथराव और गाड़ियों में तोड़फोड़

शाहजहां के गुर्गों ने अवैध निर्माण रोकने गई टीम को बनाया निशाना !
Stone-pelting and vandalism of vehicles by protesters against the police in Sandeshkhali.
सांकेतिक फोटो
Published on

निधि, सन्मार्ग संवाददाता

बशीरहाट : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में कानून को ठेंगे पर रखने की एक और गंभीर घटना सामने आई है। बसीरहाट पुलिस जिले के न्याजाट (Nazat) थाना क्षेत्र में अवैध निर्माण रोकने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं और पुलिस की गाड़ियों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह घटना शुक्रवार रात न्याजाट थाने के अंतर्गत आने वाली बयारमारी 2 ग्राम पंचायत के चुंचूड़ा इलाके में घटी। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक विवादित जमीन पर अवैध तरीके से निर्माण कार्य किया जा रहा है। न्याजाट थाना सूत्रों के अनुसार, उक्त जमीन पर अदालत के आदेशानुसार धारा 144 लागू है, जिसका अर्थ है कि वहां किसी भी प्रकार की गतिविधि प्रतिबंधित है।

आरोप है कि जेल में बंद पूर्व तृणमूल नेता शेख शाहजहाँ के अनुयायियों ने अदालत के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए वहां निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और काम रोकने का निर्देश दिया, तो वहां मौजूद लोगों ने विवाद शुरू कर दिया।

ईंट-पत्थरों से हमला और तोड़फोड़

देखते ही देखते स्थिति हिंसक हो गई। पुलिस के साथ बहस कर रहे आरोपियों ने अचानक पुलिस बल को निशाना बनाकर ईंट-पत्थरों से हमला बोल दिया। इस हमले में 6 जवान चोटिल हो गए। उपद्रवियों ने पुलिस की जीप पर भी हमला किया और उसके शीशे तोड़ दिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए बाद में भारी पुलिस बल मौके पर भेजा गया, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया जा सका।

9 गिरफ्तार, पंचायत प्रधान से पूछताछ

बसीरहाट जिला पुलिस के एसपी मेंहदी हसन रहमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पर हमले और अदालत के आदेश के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा:

"अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयारमारी 2 ग्राम पंचायत के प्रधान समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।"

संदेशखली कांड की यादें हुई ताजा

इस हमले ने 5 जनवरी 2024 की उस खौफनाक घटना की याद ताजा कर दी है, जब राशन भ्रष्टाचार मामले में शेख शाहजहाँ के घर तलाशी लेने पहुँची ईडी (ED) की टीम पर उसके समर्थकों ने हमला किया था। अब एक बार फिर शाहजहाँ के गुर्गों द्वारा कानून हाथ में लेने की कोशिश ने क्षेत्र में तनाव पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि बाकी फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है और दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बसीरहाट जिला पुलिस के एसपी मेंहदी हसन रहमान ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पर हमले और अदालत के आदेश के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा: "अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बयारमारी 2 ग्राम पंचायत के प्रधान समेत कई अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in