दिल्ली पुलिस ने तीन जालसाजों को किया गिरफ्तार

अभियुक्तों को चीनी आका से मिलते थे निर्देश
cyber fraud  cyndicate linked to china
सांकेतिक
Published on

47 लाख से अधिक की ठगी का भंडाफोड़

शेयर बाजार में निवेश की फर्जी योजनाओं के जरिये करते थे धोखाधड़ी

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन माध्यम से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 47 लाख रुपये से अधिक की ठगी का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक चीनी नागरिक के निर्देश पर शेयर बाजार में निवेश की फर्जी योजनाओं के जरिये लोगों से धोखाधड़ी करते थे।

नोएडा में एक फर्जी कार्यालय बनाया था

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अभियुक्तों की पहचान बिहार के पटना निवासी साहिल यादव (25) और आर्यन (22), तथा बेगूसराय निवासी आशीष कुमार उर्फ ‘जैक’ (36) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने निवेशकों को ठगने के लिए नोएडा में एक फर्जी कार्यालय बनाया था। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को चीन में बैठे इनके आका ‘टॉम’ से निर्देश मिलते थे, जिन्हें दिल्ली और नोएडा में गतिविधियों का काम देखने वाला आशीष कुमार आगे बढ़ाता था। दक्षिण-पूर्व दिल्ली में ऑनलाइन दर्ज करायी गयी एक प्राथमिकी की जांच के दौरान इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। यह मामला एक चार्टर्ड अकाउंटेंट की शिकायत पर दर्ज किया गया था जिसमें कहा गया कि शेयर बाजार की एक नकली वेबसाइट के माध्यम से उनसे 47.23 लाख रुपये की ठगी की गयी।

कंपनी से जुड़ी 131 साइबर शिकायतें दर्ज

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियुक्तों ने ठगी से अर्जित धन को वैध दिखाने के लिए अलग-अलग बैंकों में कम से कम सात चालू खाते खोले थे। तकनीकी जांच में यह भी सामने आया कि इस कंपनी से जुड़ी 131 साइबर शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार नोएडा में पहले भी छापेमारी की गयी थी लेकिन अभियुक्त गिरफ्त से बचते रहे। उसने बताया कि बाद में तकनीकी निगरानी की मदद से उनका पता ग्रेटर नोएडा में लगाया गया और वहां से तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उन्हें दिसंबर 2024 में टेलीग्राम के जरिये एक ‘चीनी आका’ ने भर्ती किया था। उन्हें बैंक खाते उपलब्ध कराने पर हर एक करोड़ रुपये के लेनदेन पर 1 से 1.5 प्रतिशत कमीशन देने का लालच दिया गया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in