18 जून को होगी विधिक प्रकोष्ठ की पहली बैठक

राज्य विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया है
Chandrima Bhattacharya
Chandrima Bhattacharya
Published on

कोलकाता: राज्य विधिक प्रकोष्ठ की पहली बैठक इस महीने की 18 तारीख को होगी। बैठक में कोलकाता की सभी अदालतों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को भी इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। दरअसल, यह पहली बार है जब लीगल सेल की बैठक होने जा रही है। इसमें अलीपुर, बैंकशाल, कलकत्ता हाईकोर्ट समेत कोलकाता की सभी अदालतों के सदस्य मौजूद रहेंगे। इसके बाद जिला लीगल सेल की बैठक होगी। चंद्रिमा भट्टाचार्य ने बताया कि कानून मंत्री मलय घटक को आमंत्रित किया गया है।

सरकार कानूनी ढांचे को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है

दरअसल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में राज्य के कानूनी प्रकोष्ठ पर अपना गुस्सा व्यक्त किया था। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी असंतोष जताया था कि राज्य का सरकारी कानूनी ढांचा अपेक्षित गति से आगे नहीं बढ़ रहा है। उन्होंने कानून मंत्री मलय घटक और चंद्रिमा भट्टाचार्य को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कानूनी ढांचे को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था, लीगल सेल में कोई काम नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर नाराजगी जताई थी कि लीगल सेल सिर्फ नाम का है। उन्होंने मलय घटक तथा चंद्रिमा भट्टाचार्य को लीगल सेल को और अधिक सक्रिय बनाने का निर्देश दिया था। इससे पहले उन्होंने लीगल सेल के प्रमुख मलय घटक को हटाकर उनकी जगह चंद्रिमा भट्टाचार्य को इसकी जिम्मेदारी दी थी। अब इस नवगठित सेल की पहली बैठक 18 जून को होने जा रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in