राज्य के ‘अनुमोदन’ पोर्टल को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी जानकारी
File Photo
File Photo
Published on

कोलकाता : राज्य सरकार के सिंगल विंडो ड्राइवर ऑथराइजेशन जनरेशन पोर्टल ‘अनुमोदन’ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा करते हुए खुशी जताई।

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल को 'गवर्नेंस नाउ छठा डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन शिखर सम्मेलन एवं पुरस्कार' (Governance Now 6th Digital Transformation Summit & Awards) में “डिजिटल अवसंरचना और सार्वजनिक अवसंरचना विकास (डीपीआई) में उत्कृष्टता” श्रेणी के तहत पुरस्कार दिया गया है।

'अनुमोदन’ पोर्टल का विकास 'वेबेल' ने राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के तत्वावधान में किया है। यह प्लेटफॉर्म ड्राइवरों को एक ही खिड़की से प्राधिकरण प्राप्त करने की सुविधा देता है, जिससे प्रक्रिया तेज, पारदर्शी और आसान बनी है। मुख्यमंत्री ने इस उपलब्धि के लिए सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग और 'वेबेल' की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान राज्य की डिजिटल गवर्नेंस को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in