

कोलकाता : राज्य सरकार ने ‘सबुज साथी’ योजना के तहत नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए 10 लाख साइकिल खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नवान्न सूत्रों के अनुसार, सरकारी और सरकार-पोषित स्कूलों व मदरसों में पढ़ने वाले लड़के-लड़कियों—दोनों को यह साइकिल दी जाएगी।
कुल 10 लाख साइकिल की खरीद को दो लॉट में बांटा गया है, प्रत्येक में 5 लाख साइकिल शामिल होंगी। टेंडर केवल पात्र भारतीय विनिर्माण कंपनियों को दिया जाएगा, जिनके पास पर्याप्त वित्तीय क्षमता, उत्पादन क्षमता और सरकारी आपूर्ति का अनुभव हो। साइकिलों को सभी गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरना होगा। इसके लिए BIS प्रमाणन अनिवार्य किया गया है।
आपूर्ति से पहले तकनीकी समिति नमूना साइकिलों की जांच करेगी। इसके साथ ही कंपनियों को बिक्री-पश्चात सेवा और मरम्मत की व्यवस्था भी करनी होगी। ये साइकिलें राज्य के 334 ब्लॉक और 125 नगरपालिकाओं में वितरित होंगी, हालांकि कोलकाता नगर निगम क्षेत्र तथा दार्जिलिंग-कलिम्पोंग के कुछ इलाके इस योजना से बाहर रखे गए हैं।