आरसीबी की आईपीएल जीत का जश्न मातम में बदला, भगदड़ में 11 की मौत

टीम की एक झलक पाने के लिए जुटी हजारों प्रशंसकों की भीड़ पर नियंत्रण नहीं रख सकी पुलिस
1-1-04061-pti06_04_2025_000450b
Published on

बेंगलुरू : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के पहला आईपीएल खिताब जीतने के जश्न में शामिल होने के लिए बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसकों के उमड़ने के बाद हुई भगदड़ में कम से कम 11 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।

04061-pti06_04_2025_000614b
-

पर्याप्त एहतियात नहीं बरता गया : बीसीसीआई

टीम की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बाहर हजारों की संख्या में प्रशंसक उमड़ पड़े जिन पर पुलिस नियंत्रण नहीं रख सकी। इसके लिए हल्का बलप्रयोग भी करना पड़ा। ये प्रशंसक स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में प्रवेश द्वार के बाहर ही भगदड़ का शिकार हो गये हालांकि टीम का सम्मान समारोह स्टेडियम के भीतर जारी रहा। गंभीर रूप से घायलों का इलाज वैदेही अस्पताल और बोवरिंग अस्पताल में चल रहा है और मृतकों की संख्या बढने की आशंका है।

04061-pti06_04_2025_000617b
-

भीड़ अनियंत्रित हो गयी और पुलिस के लिए मुश्किल हो गया था

उपमुख्यमंत्री डी के शिवाकुमार ने कहा कि भीड़ अनियंत्रित हो गयी और पुलिस के लिए मुश्किल हो गया था जिससे हमें जुलूस रोकना पड़ा। बीसीसीआई ने कहा कि आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न की बेहतर योजना बनायी जानी चाहिए थी। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि इस स्तर के जीत के जश्न के आयोजन के लिए पर्याप्त एहतियात बरता जाना चाहिए था और सुरक्षा उपायों को ध्यान में रखना था। कहीं न कहीं तो कोई चूक हुई है।

04061-pti06_04_2025_000587b
-

खुली छत वाली बस परेड हुई रद्द

इससे पहले बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा था कि विधान सौध से स्टेडियम तक बहुप्रतीक्षित खुली छत वाली बस परेड यातायात संबंधी परेशानियों के कारण नहीं हो सकती है लेकिन बाद में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसकी अनुमति दे दी थी। दर्शकों के अनियंत्रित होने के कारण हालांकि यह परेड नहीं करायी गयी। शहर में बारिश के मौसम ने भी अधिकारियों को ऐसा निर्णय लेने के लिए मजबूर किया होगा। इसके साथ ही आरसीबी की जीत के बाद मंगलवार रात भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर साझा तस्वीरों और वीडियो में कोहली को ट्रॉफी पकड़े हुए और टीम के बस मार्ग पर खड़े हजारों प्रशंसकों को सुखद आश्चर्य से देखते हुए देखा जा सकता है। प्रशंसक टीम के काफिले की ओर खुशी से हाथ हिला रहे थे।

04061-pti06_04_2025_000586b
-

खिलाड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत

इससे पहले टीम बुधवार दोपहर जब यहां पहुंची तो हवाईअड्डे के बाहर सड़क पर दोनों तरफ बड़ी संख्या में खड़े प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से अभिवादन किया। प्रशंसक विराट कोहली के साथ टीम के खिलाड़ियों की एक एक झलक पाने के लिए सड़कों पर कतार में खड़े थे। यही हाल चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भी दिखा जहां प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रजत पाटीदार के नेतृत्व वाली टीम का राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने हवाईअड्डे पर स्वागत किया। आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in