NEET को लेकर स्टालिन सरकार को लगा झटका, विधेयक को किया गया खारिज

क्या थी स्टालिन सरकार की मांग
NEET को लेकर स्टालिन सरकार को लगा झटका, विधेयक को किया गया खारिज
Published on

 नई दिल्ली - तमिलनाडु सरकार लंबे समय से मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा NEET का विरोध कर रही है। अब एक बार फिर इस मुद्दे पर स्टालिन सरकार को केंद्र से बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उस विधेयक को मंजूरी देने से इनकार कर दिया, जिसमें NEET से छूट देने और मेडिकल प्रवेश के लिए कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर चयन की अनुमति देने का प्रावधान था।

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने विधानसभा को जानकारी दी कि राज्य विधानमंडल द्वारा दो बार—2021 और 2022 में पारित किए गए एक विधेयक को, जो केंद्र सरकार के पास लंबित था, अब अस्वीकार कर दिया गया है। इसके अलावा, पिछले साल जून में विधानसभा ने एकमत से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें केंद्र सरकार से NEET प्रणाली को समाप्त करने और राज्यों को स्कूल के अंकों के आधार पर मेडिकल प्रवेश तय करने की अनुमति देने की मांग की गई थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in