स्टालिन ने ‌दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा

महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत कि की बढ़ोत्तरी
स्टालिन ने ‌दिया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा
Published on

चेन्नई : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और शिक्षकों के कल्याण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महंगाई भत्ते (डीए) में 2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के अलावा विवाह के लिए अग्रिम भुगतान में कई गुना वृद्धि सहित कई घोषणाएं कीं। स्टालिन ने राज्य विधानसभा में यह घोषणा करते हुए पेंशनभोगियों को विभिन्न लाभों का भी प्रस्ताव दिया।

स्टालिन ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार के महिला और पुरुष कर्मचारियों को ‘विवाह के लिए अग्रिम भुगतान’ के रूप में क्रमशः 10,000 रुपये और 6,000 रुपये दिए जा रहे है, जिसे कई गुना बढ़ाया जा रहा है और सरकारी कर्मचारियों व शिक्षकों को अब इस मद में 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने एक अप्रैल 2025 से डीए में 2 प्रतिशत की वृद्धि की भी घोषणा की और कहा कि इससे लगभग 16 लाख कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए सालाना 1,252 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया जायेगा। स्टालिन ने सरकारी कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि वे (कर्मचारी) विभिन्न सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं को लागू कर रहे हैं, जिनसे लोगों को लाभ होता है। स्टालिन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एम करुणानिधि की तर्ज पर ‘द्रविड़ मॉडल’ वाली द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा और उनका कल्याण सुनिश्चित करना जारी रखेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in