फाइनल से पहले IPL समापन समारोह में देशभक्ति से सराबोर स्टेडियम

शंकर महादेवन की देशभक्ति गीतों से गूंजा स्टेडियम
फाइनल से पहले IPL समापन समारोह में देशभक्ति से सराबोर स्टेडियम
Published on

अहमदाबाद : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच दुनिया के सबसे बड़े टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल के 18वें सत्र के फाइनल से पहले समापन समारोह आयोजित हुआ। ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ और ‘दुश्मन के छक्के छुड़ा दें , हम इंडिया वाले’ जैसे गाने समारोह में गूंजते रहे जिससे नरेंद्र मोदी स्टेडियम देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सीमारेखा के पास मैच की जानकारी देने और विज्ञापनों के लिये इस्तेमाल होने वाले डिजिटल बोर्ड पर ‘भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान’, ‘ सशस्त्र बलों को सलाम’ और ‘भारतीय सेना को धन्यवाद’ जैसे मैसेज चलते रहे। बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। युद्ध पर बनी फिल्म ‘लक्ष्य’ का टाइटल गीत ‘ कंधों से मिलते हैं कंधे’ और ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू ’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गीत इस तिकड़ी ने गाये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in