एसएससी
एसएससी

एसएससी ने बढ़ाई हवलदार की रिक्तियां, देखें नोटिस

अब इतने पदों पर होगा चयन
Published on

नई दिल्ली : एसएससी ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती के लिए जारी रिक्तियों में बदलाव किया है। आयोग की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है कि हवलदार पदों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ा दी गई है, जबकि MTS पदों की संख्या यथावत रखी गई है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC & CBN) परीक्षा 2025 को लेकर नई वैकेंसी संख्या जारी की है। यह बदलाव आयोग द्वारा 26 जून 2025 को जारी अधिसूचना के संदर्भ में किया गया है।

हवलदार पदों की संशोधित संख्या

SSC द्वारा जारी अपडेट के अनुसार, MTS पदों की कुल अनुमानित संख्या अब 4375 कर दी गई है। वहीं, हवलदार के रिक्त पदों की संख्या को 1075 से बढ़ाकर 1089 किया गया है। यह संशोधन आयोग की अधिसूचना संख्या F.NO. E/15/2025-C-2 SECTION-Part(1) के तहत किया गया है।

अन्य शर्तों में कोई बदलाव नहीं

आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 26 जून 2025 की मूल अधिसूचना में दिए गए अन्य सभी नियम और शर्तें यथावत रहेंगी। केवल रिक्त पदों की संख्या में यह संशोधन किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित नोटिस ध्यानपूर्वक पढ़ें।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in