मुख्यमंत्री के 'भाईफोटा' में दिखेंगे कौन-कौन चेहरे?

सियासी मेहमानों की मौजूदगी पर अटकलें तेज
CM Mamata Banerjee
CM Mamata Banerjee
Published on

कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल की तरह इस बार भी 'भाई दूज' (भाईफोटा) के मौके पर कालीघाट स्थित अपने आवास में खास कार्यक्रम आयोजित करने जा रही हैं। यह पारिवारिक त्योहार राज्य की राजनीति में हर साल चर्चा का विषय बनता है, क्योंकि इसमें राजनीतिक नेताओं की उपस्थिति अक्सर नये संकेत देती है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हर साल अपने पांच भाइयों को 'फोटा' देती हैं। वह अपने भाइयों की मंगल कामना में उपवास करती हैं। एक भाई का पहले ही निधन हो चुका है। बीते साल उनके भाई स्वपन बनर्जी उर्फ बाबुन को लेकर अटकलें थीं कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाएगा, लेकिन अंततः उन्हें फोटा मिला।

इस बार भी बाबुन सहित सभी भाइयों को आमंत्रण मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी तृणमूल कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को सीएम ममता बनर्जी फोटा दे सकती हैं। इनमें पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्शी, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, बिजली मंत्री अरूप विश्वास, पर्यटन मंत्री इंद्रनील सेन, सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और कल्याण बंद्योपाध्याय जैसे नाम शामिल हैं।

राजनीतिक हलकों में इस बार शोभन चटर्जी और बैशाखी बनर्जी की संभावित उपस्थिति को लेकर खास चर्चा है। पिछले काफी दिनों से दूर रहे शोभन को हाल ही में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। एनकेडीए के चेयरमैन की जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवर को 'भाई दूज' के अवसर पर उनके सीएम आवास पर मौजूद रहने की संभावनाएं प्रबल हो गयी हैं।

साथ ही सांसद अभिषेक बनर्जी के निवास ‘शांतिनिकेतन’ में भी भाईफोटा का अलग आयोजन होगा, जहां उनके परिवार के सदस्य शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र इस साल का भाईफोटा राजनीतिक रूप से खास मायने रखता है और सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि 'दीदी' किसे बुलाती हैं और किसे नहीं।

हालांकि यह भी सच है कि सीएम ममता बनर्जी ने कभी भी राजनीति को व्यक्तिगत संबंधों से नहीं जोड़ा, हालांकि हाल के दिनों में टीएमसी के संगठनात्मक ढांचे में बड़े पैमाने पर बदलाव ने जनता के बीच अटकलों को जन्म दे दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in