श्रावणी मेले के लिए पूर्व रेलवे की विशेष व्यवस्था

kolkata, railway, trains, sawanmela, bengal
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : श्रावणी मेला, जो देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में आयोजित होता है। इस अवसर पर कई तीर्थयात्री देवघर, जसीडीह और सुल्तानगंज क्षेत्र की ओर जाते है। इस दौरान ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में श्रावणी मेला अवधि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 11 जूलाई से 9 अगस्त तक विशेष ट्रेनें, कोच की अस्थायी वृद्धि, सुल्तानगंज स्टेशन पर मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव और जसीडीह स्टेशन पर ठहराव समय में विस्तार करने का निर्णय लिया है।

निम्नलिखित एक्सप्रेस ट्रेनों में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच जोड़ा जाएगा:

1) 13021/13022 हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा एक्सप्रेस (हावड़ा से छूटने वाली ट्रेन में दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक उपलब्ध रहेगी तथा रक्सौल से छूटने वाली ट्रेन में दिनांक 12.07.2025 से 10.08.2025 तक उपलब्ध रहेगी)।

2) 13029/13030 हावड़ा – मोकामा – हावड़ा एक्सप्रेस (हावड़ा से छूटने वाली ट्रेन में दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक उपलब्ध रहेगी और मोकामा से छूटने वाली ट्रेन में दिनांक 12.07.2025 से 10.08.2025 तक उपलब्ध रहेगी)।

3) 13185/13186 सियालदह – जयनगर – सियालदह एक्सप्रेस (सियालदह से छूटने वाली ट्रेन में दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक उपलब्ध रहेगी और जयनगर से छूटने वाली ट्रेन में दिनांक 12.07.2025 से 10.08.2025 तक उपलब्ध रहेगी)।

4) 13105/13106 सियालदह – बलिया – सियालदह एक्सप्रेस (सियालदह से छूटने वाली ट्रेन में दिनांक 11.07.2025 से 09.08.2025 तक उपलब्ध रहेगी और बलिया से छूटने वाली ट्रेन में दिनांक 12.07.2025 से 10.08.2025 तक उपलब्ध रहेगी)। इसके अलावा, सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनों (12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 22347/22348 वंदे भारत एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/12024 जन शताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस और 22459/22460 हमसफर एक्सप्रेस, 22499/22500 वंदे भारत एक्सप्रेस, 22213/22214 दुरंतो एक्सप्रेस को छोड़कर) जिनका ठहराव समय जसीडीह स्टेशन पर 05 मिनट से कम है, उनके ठहराव समय को मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर 05 मिनट तक बढ़ाया जा सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in