
कोलकाता : कालीगंज विधानसभा सीट से हाल में ही निर्वाचित अलीफा अहमद का शपथ समारोह कल बुधवार को विधानसभा में होगा। जानकारी के मुताबिक स्पीकर विमान बनर्जी अलीफा को विधायक पद की शपथ दिलायेंगे। सूत्रों ने बताया कि राजभवन ने इस पर सहमति जता दी है। विमान बनर्जी ही कल दोपहर 3 बजे शपथ दिलायेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शपथ समारोह को लेकर राजभवन और विधानसभा में काफी खींचतान देखी गयी थी।