
सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : गुप्तीपाड़ा की प्रसिद्ध रथयात्रा 286वें वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। पूरी और श्रीरामपुर महेश के बाद गुप्तीपाड़ा की रथयात्रा लोकप्रिय है। इस मौके पर प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु रथ उत्सव देखने और उसे खींचने के लिए जुटते हैं। रथ उत्सव सुचारु रूप से सम्पन्न हो इसको लेकर हुगली ग्रामीण पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। इसे लेकर बुधवार को हुगली ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमनाशीष सेन ने गुप्तीपाड़ा का दौरा किया। उन्होंने रथयात्रा के रूट का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को कुछ विशेष सुझाव दिए। इस अवसर पर गुप्तीपाड़ा वृंदावन चंद्र जियू मठ के प्रतिनिधि, डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र, सर्किल इंस्पेक्टर (मोगरा) सौमेन विश्वास, बलागढ़ के ओसी सोमदेव पात्र और गुप्तीपाड़ा के इंचार्ज प्रीतम सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।