

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शीलेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को पूर्व रेलवे के नये अतिरिक्त महाप्रबंधक का पदभार संभाल लिया। वे भारतीय रेलवे यांत्रिक इंजीनियर सेवा (आईआरएसएमई) के 1989 बैच के अधिकारी हैं। एस.पी. सिंह ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में सहायक यांत्रिक इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। पिछले कई वर्षों में उन्होंने पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, सियालदह डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल, ईस्ट कोस्ट रेलवे में मंचेश्वर वर्कशॉप में मुख्य वर्कशॉप प्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे में आगरा डिविजन के अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक और ईस्ट कोस्ट रेलवे में मुख्य रोलिंग स्टॉक इंजीनियर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने भारत और विदेशों में व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अपने तकनीकी और प्रशासनिक कौशल को भी बढ़ाया, जिसमें जर्मनी, सिंगापुर और मलेशिया में उन्नत पाठ्यक्रम शामिल हैं। अपर महाप्रबंधक के रूप में अपनी नियुक्ति के साथ एस.पी. सिंह ने पूर्व रेलवे के परिचालन उत्कृष्टता, नवाचार और बुनियादी ढांचे के विकास के मिशन में महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही।