7 साल बाद शोभन की तृणमूल में वापसी

वैशाखी भी साथ आयी, तृणमूल भवन से सीधे गये कालीघाट, मिले अभिषेक बनर्जी से
सोमवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से शोभन चटर्जी ने मुलाकात की
सोमवार को तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से शोभन चटर्जी ने मुलाकात की
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : काफी दिनों से चर्चा थी कि पूर्व मेयर व पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी तृणमूल में अधिकारिक रूप से लौटने की घोषणा कर सकते हैं। सोमवार को हुआ भी। तृणमूल भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और मंत्री अरूप विश्वास ने शोभन चटर्जी और उनकी महिला मित्र अध्यापिका वैशाखी बंद्योपाध्याय को उत्तरीय पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर सुब्रत बख्शी ने कहा कि ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पूर्व मेयर व पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी लौटे हैं। साथ में वैशाखी बंद्योपाध्याय का भी स्वागत करते हैं। अरूप विश्वास ने कहा कि दोनों ने पार्टी में शामिल होने के लिए आवेदन किया था। सर्वोच्च नेतृत्व से अनुमोदन के बाद पार्टी में उनकी वापसी हुई।

क्या कहा अभिषेक ने

तृणमूल भवन के बाद शोभन और वैशाखी ने कालीघाट में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की। यहां अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अनुष्ठानिक रूप से शोभन चटर्जी और वैशाखी बंद्योपाध्याय पार्टी में लौट आये हैं। उन्होंने कहा कि कौन कौन सी पार्टी करेगा, यह उस व्यक्ति का गणतांत्रिक अधिकार है। बीच में कुछ समय वे (शोभन) सक्रिय राजनीति में नहीं थे लेकिन नियमित रूप से दलनेत्री के सम्पर्क में थे। दलनेत्री के निर्देश पर ही उन्हें पार्टी में वापस लाया गया है। आने वाले दिनों में दोनों सक्रिय होकर पार्टी के लिए काम करेंगे।

तृणमूल भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और मंत्री अरूप विश्वास ने शोभन चटर्जी और  अध्यापिका वैशाखी बंद्योपाध्याय को उत्तरीय पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।
तृणमूल भवन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और मंत्री अरूप विश्वास ने शोभन चटर्जी और अध्यापिका वैशाखी बंद्योपाध्याय को उत्तरीय पहनाकर पार्टी में स्वागत किया।

घर का बेटा लौट आया...

मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि दरअसल, शोभन चटर्जी घर का लड़का है और घर लौट आया हैं। उनके कहने का अर्थ है कि शोभन पहले तृणमूल में ही थे और एक बार फिर उन्होंने तृणमूल में वापसी की है। शोभन ने कहा, मेरी धमनियों में तृणमूल की विचारधाराएं हैं। यह मेरा घर है, यह मेरा परिवार है। मेरा काम पार्टी को मजबूत बनाना होगा। वैशाखी ने कहा कि मैं ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के प्रति आभार व्यक्त करतीं हूं। मुझे जो भी दायित्व मिलेगा उसे पूरा करूंगी। उल्लेखनीय है कि सितंबर महीने में शोभन और वैशाखी तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मिले थे। गत अक्टूबर में उन्होंने दार्जिलिंग में सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। हाल में ही शोभन चटर्जी को सरकारी पद एनकेडीए के चेयरमैन की जिम्मेदारी दी गयी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in