

सन्मार्ग संवाददाता
श्री विजयपुरम : बिजली विभाग ने महत्वपूर्ण रखरखाव कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए दक्षिण अंडमान के कई क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की है। 10 मई की सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक डेयरी फार्म, जंगलीघाट और विजय बाग क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। यह जंगलीघाट जेट्टी के पास स्थित एक दोषपूर्ण 11 केवी फीडर रिंग मेन यूनिट (एफआरएमयू) की मरम्मत की सुविधा के लिए है। इस कार्य का उद्देश्य लंबे समय तक क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। विभाग ने कहा कि उल्लिखित समय अस्थायी हैं और यदि काम समय से पहले पूरा हो जाता है तो बिजली आपूर्ति पहले भी बहाल की जा सकती है। अपडेट चाहने वाले निवासी बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://vidyut.andaman.gov.in पर जा सकते हैं। शिकायतों या सेवा से संबंधित प्रश्नों के लिए, उपभोक्ता विभाग के टोल-फ्री नंबर 1800-345-1111 पर संपर्क कर सकते हैं।