दक्षिण अंडमान वन प्रभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब नष्ट की

दक्षिण अंडमान वन प्रभाग ने भारी मात्रा में अवैध शराब नष्ट की
Munmun
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

श्री विजयपुरम : दक्षिण अंडमान वन प्रभाग के अंतर्गत बिम्बलिटन आरक्षित वन क्षेत्र में नियमित गश्त के दौरान वन दल के सदस्यों ने घने वन क्षेत्र के अंदर एक अवैध देशी शराब तैयार करने की जगह का पता लगाया। आगे की जांच करने पर दल को वन क्षेत्र के अंदर एक छोटे से साफ किए गए हिस्से में 350 लीटर लाहन के साथ-साथ इस्तेमाल किए गए बर्तन यानी 2 नग प्लास्टिक जरीकन (20 लीटर), 2 नग लोहे के पीपे (200 लीटर क्षमता), 02 नग खाली टिन के कंटेनर (15 लीटर क्षमता) जब्त किये। टीम ने वन क्षेत्र में अपराधियों की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन कोई नहीं मिला। बीट अधिकारी, बिम्बलिटन द्वारा जब्ती के बाद जब्त किए गए सभी 350 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और शेष वस्तुओं को जब्त कर लिया गया और सुरक्षित अभिरक्षा के लिए दक्षिण अंडमान वन प्रभाग के अंतर्गत कैंप अधिकारी, मुख्यालय, गराचरमा रेंज को सौंप दिया गया। संपूर्ण ऑपरेशन सहायक वन संरक्षक (दक्षिण अंडमान वन प्रभाग) के सक्रिय मार्गदर्शन में वन रेंज अधिकारी, गराचरमा रेंज की देखरेख में किया गया। इसे लेकर आम जनता से अनुरोध किया गया कि वे आरक्षित वन क्षेत्रों के अंदर अवैध अपराधों का मुकाबला करने में सक्रिय भूमिका निभाएं और वन या वन्यजीव संबंधी अपराधों की किसी भी घटना की सूचना दक्षिण अंडमान वन प्रभाग को हेल्पलाइन नंबर 03192-255228 पर दें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in