WTC Final के लिए साउथ अफ्रिका ने किया टीम का ऐलान

WTC Final के लिए साउथ अफ्रिका ने किया टीम का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के साथ फाइनल में खेलते हुए दिखेगी साउथ अ‌फ्रिका की टीम
Published on

नई दिल्ली - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। फाइनल के लिए टीमों के स्क्वॉड घोषित करने की अंतिम तिथि आज, यानी 13 मई थी, और दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले अपनी टीम का ऐलान किया था, और अब साउथ अफ्रीका ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा को सौंपी गई है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान कागिसो रबाडा, डेन पैटरसन और लुंगी एनगिडी संभालेंगे, जो अक्टूबर 2024 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में लौटे हैं।

ऑलराउंडरों के तौर पर मार्को येनसन, वियान मुल्डर और कॉर्बिन बॉश को टीम में शामिल किया गया है। स्पिन विभाग में केशव महाराज और सेनुरन मुथुसामी को जगह मिली है। बल्लेबाजी क्रम में एडेन मार्करम, टोनी डी जोर्जी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और डेविड बेडिंघम को मौका दिया गया है। विकेटकीपर की भूमिका के लिए काइल वेरिन को चुना गया है।

ऑस्ट्रेलियन टीम में धाकड़ ऑलराउंडर की वापसी

साउथ अफ्रीका से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमें छह महीने बाद एक मजबूत ऑलराउंडर की वापसी हुई है। पीठ की सर्जरी से पूरी तरह उबरने के बाद कैमरन ग्रीन ने टीम में अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा युवा ओपनर सैम कोंस्टास को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2025

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया

तारीख: 11 – 15 जून

वेन्यू: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

दोनों टीमों का स्क्वॉड

WTC फाइनल के लिए साउथ अफ्रीकी टीम इस प्रकार है: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोर्जी, मार्को येनसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम , वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, और काइल वेरिन।

WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम इस प्रकार है: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in