

नई दिल्ली - राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम की परेशानियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। उस पर आरोप है कि उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची और राज कुशवाहा के साथ मिलकर हनीमून के बहाने उसे मरवा दिया। कहा जा रहा है कि हत्या की पूरी योजना सोनम ने बनाई थी और राज कुशवाहा ने उसका साथ दिया। इस बीच राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि राज कुशवाहा सिर्फ सोनम का इस्तेमाल किया गया एक मोहरा है और इस मामले का असली मास्टरमाइंड अभी सामने आना बाकी है।
क्या बोले विपिन रघुवंशी ?
विपिन रघुवंशी ने कहा, सोनम दो लोगों के साथ गाजीपुर गई थी। एक महिला ने सोनम को दो लोगों के साथ वाराणसी में देखा है। मुझे शक है कि राज के अलावा भी नया किरदार है जो अभी तक सामने ही नहीं आया है।
'मंगलसूत्र' से सोनम पर हुआ शक
मेघालय में हनीमून के दौरान हुई राजा रघुवंशी की हत्या का रहस्य तब सामने आया जब पुलिस को सोनम रघुवंशी द्वारा छोड़ा गया एक मंगलसूत्र और अंगूठी सोहरा होमस्टे में एक सूटकेस में मिले। पुलिस का कहना है कि ये गहने एक खतरनाक कॉन्ट्रैक्ट किलिंग केस में पहली अहम कड़ी साबित हुए, जिसकी योजना कथित तौर पर सोनम और उसके प्रेमी ने मिलकर बनाई थी।
होमस्टे से गायब थे दोनों
29 वर्षीय राजा और 25 वर्षीय सोनम, जिन्होंने हाल ही में 11 मई को इंदौर में शादी की थी, 20 मई को अपने हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे थे। यह कपल 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स के सोहरा में नोंग्रियाट गांव में होमस्टे से चेक आउट करने के कुछ ही घंटों बाद गायब हो गया था।
सोनम के साथ उसके साथी भी गिरफ्तार
2 जून को राजा रघुवंशी का शव वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में बरामद हुआ था। इसके कुछ दिन बाद, 9 जून को सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाहा को भी गिरफ्तार किया, साथ ही तीन शूटरों को भी पकड़ा गया, जिन्हें सोनम ने कथित रूप से हत्या के लिए सुपारी दी थी। मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने बताया कि इस मामले में पुलिस को तब अहम सफलता मिली जब सोहरा होमस्टे में छोड़े गए एक सूटकेस से मंगलसूत्र और अंगूठी बरामद हुई, जो जांच के लिए एक अहम सुराग साबित हुए।