जमानत किसी और को मिली थी, जेल से दूसरे कैदी को कर दिया रिहा !

फरीदाबाद के नीमका जेल का मामला
जमानत किसी और को मिली थी, जेल से दूसरे कैदी को कर दिया रिहा !
Published on

बल्लभगढ़ : हरियाणा के फरीदाबाद के नीमका जेल में कैदी को रिहा करने का एक अनूठा मामला सामने आया है। जमानत किसी और कैदी को मिली और उसे अपनी बताकर 4 साल से जेल में बंद दूसरा कैदी जेल से बाहर आ गया। वह पॉक्सो कानून में बंद था। कैदियों के नाम एक जैसे और पिता के नाम की समानता ने ऐसा धोखा दिया कि असली जमानत पाने वाला जेल में रह गया जबकि गंभीर धाराओं में बंद अभियुक्त फरार हो गया।

अब सदर बल्लभगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कैदी पटना जिले का रहने वाला नीतिश कुमार पांडे है। उसके पिता का नाम रविंद्र है। वह राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। गत 25 मई को ओल्ड फरीदाबाद के शास्त्री कॉलोनी निवासी नितेश कुमार (पिता-रविंद्र) को मारपीट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। उसे 26 मई को अदालत से जमानत मिल गयी।

इस दौरान जेल में पॉक्सो कानून में बंद उससे मिलता-जुलता नाम वाला दूसरा अभियुक्त नीतिश कुमार पांडे जेल अधिकारियों को झांसा देकर जमानत पर रिहा होने में सफल रहा। कैदी 26 मई को जेल से बाहर होने के बाद फरार हो गया। ओल्ड फरीदाबाद निवासी नितेश कुमार के परिवारवाले 27 मई को जेल पहुंचे और उसकी रिहाई के बारे में पूछा तब जेल प्रशासन को गलती का अहसास हुआ। उन्होंने नितेश कुमार को रिहा किया। इसके बाद जेल प्रशासन ने इस मामले की जानकारी पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in