
दक्षिण 24 परनगा : कटमनी लेने वाले पार्टी के कुछ लोग मानव के नाम पर पशु हैं। पार्टी के कुछ नेता जरूरतमंद लोगों को आवास दिलाने के नाम पर रुपये ले रहे हैं जो सरासर गलत है। यह बात कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला ने एक कार्यक्रम के दौरान कही है। इस तरह का एक बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि सन्मार्ग ने वीडियो की सत्यता की जांच नहीं की है। आगे शौकत मोल्ला ने कहा कि इस तरह से कटमनी लेने से पार्टी की छवि खराब हो रही है। इस तरह की कई शिकायतें मिली हैं। उन्हेें जरूरत मंद लोगों से लिए गए रुपये लौटने की सलाह दी गई है। यदि वे रुपये नहीं लौटाते हैं तो उन्हें पार्टी से बहुत जल्द निष्कासित किया जाएगा। राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की वंचना के बावजूद राज्य में विकास कार्य कर रही हैं। इसके बावजूद कई कार्यकर्ता कटमनी ले रहे हैं। इस तरह से कटमनी लेना अनुचित है।