सूर्य ग्रहण 2024: साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान ये 5 राशियां रहें सावधान… | Sanmarg

सूर्य ग्रहण 2024: साल के दूसरे सूर्य ग्रहण के दौरान ये 5 राशियां रहें सावधान…

नई दिल्ली: इस साल सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा। आपको बता दें कि सूर्य और चंद्र ग्रहण का प्रभाव कुछ राशियों पर भी विशेष रूप से पड़ता है। इस दिन सर्व पितृ अमावस्या भी है, ऐसे में यह वलयाकार सूर्य ग्रहण पांच राशि के जातकों के लिए अशुभ संकेत लेकर आ सकता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस सूर्य ग्रहण का किन राशि के जातकों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और इससे आप किस तरह से बचाव कर सकते हैं। बता दें क‌ि सूर्य ग्रहण पर इन राशि के जातक रहें सावधान मेष राशि मेष राशि के जातकों के लिए 2 अक्टूबर 2024 को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण अशुभ संकेत लेकर आ सकता है।
 
ये पांच राशियां रहें सावधान…


कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए भी यह सूर्य ग्रहण कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है. इस राशि के जातकों के भौतिक सुख सुविधाओं में कमी आ सकती है, जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है, इस दौरान आपको किसी भी बात का बतंगड़ बनाने से बचना चाहिए और किसी भी झगड़े में बीच में नहीं फंसना चाहिए.

मिथुन राशि 
मिथुन राशि के जातकों के लिए भी साल का दूसरा सूर्य ग्रहण अशुभ संकेत लेकर आ सकता है, क्योंकि ये आपकी राशि के दसवें स्थान को प्रभावित करेगा। इससे आपके करियर में संकट आ सकता है और आपको अपने फ्यूचर डिसीजन लेने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क राशि 
कर्क राशि के जातकों के लिए भी यह सूर्य ग्रहण अशुभ फल लेकर आने वाला है। कहा जा रहा है कि इस राशि के जातकों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है, जिससे बैंक बैलेंस पर असर पड़ सकता है. इस दौरान आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाने की जरूरत है, परिवार के साथ किसी भी विवाद की स्थिति में ना उलझें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।

धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए भी साल का दूसरा सूर्य ग्रहण आपकी हेल्थ को प्रभावित कर सकता है। धनु राशि के जातकों के मन में परेशानी हो सकती है, नकारात्मकता बढ़ सकती है, इन्हें इस समय धैर्य पूर्वक काम करने की जरूरत है।

Visited 481 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर