नकली दवा बेचने का आरोप, दुकान के सामने लोगों ने जताया विक्षोभ

नकली दवा खाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ने का लगाया आरोप
sodepur
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सोदपुर : सोदपुर के घोला नीलगंज इलाके में दवा खाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ जाने का आरोप लगाते हुए एक दंपति ने एक दवा दुकान में जाकर क्षोभ जताया। उन्होंने आरोप लगाया कि उस दुकान में नकली दवा बेची जाती है जिसको खाकर ही उनके बच्चे की तबीयत बिगड़ गयी। इस पर स्थानीय लोगों ने भी वहां इकट्ठे होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसकी खबर पाकर घोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मिली शिकायत पर उस दुकान को सील कर अभियुक्त दुकानदार से पूछताछ शुरू की है। हाल ही में ड्रग्स कंट्रोल बोर्ड ने थोक बाजार में छापेमारी कर बीस लाख रुपये की नकली दवाएं जब्त की थीं। अनुमान है कि लाखों रुपये की नकली दवाएं बाजार में फैल चुकी हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बड़ी मात्रा में ये नकली दवाएं उत्तर प्रदेश से आती थीं। इसके अलावा नकली दवाएं बिहार, ओडिशा, झारखंड के रास्ते बंगाल में प्रवेश कर चुकी हैं अतः संभव है कि ये नकली दवाएं दुकानों तक भी पहुंची हैं जिसे अनजाने में बेचा जा रहा हो। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही दवाओं को जांच के लिए भेजा गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in