

बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक लड़की के ट्रोल होने की वजह से वायरल होना उसके लिए फायदेमंद साबित हुआ। कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रही भारतीय लड़की ने सोशल मीडिया पर ऐसा बयान दिया जिसके बाद वह ट्रोल होने लगी। लड़की के वायरल वीडियो को देखते हुए फेमस कंपनी ट्रूकॉलर (TRUECALLER) की ओर से उसे नौकरी का ऑफर दिया गया।
Viral News: दरअसल, कनाडा में रह रही भारत की लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एकता नाम की लड़की ने देश छोड़ने और कनाडा में रहकर पढ़ाई करने को लेकर बयान दिया। जिसके बाद कई लोगों ने उसका ट्रोल करना शुरू कर दिया था। वहीं अब ट्रोल होने के बाद लड़की की किस्मत पलट गई और उसे Trucaller के CEO एलन ममेडी ने नौकरी का ऑफर दिया।
वायरल वीडियो में लड़की ने क्या कहा ?
देश से बाहर विदेश में रहकर पढ़ाई करने के सवाल पर एकता ने कहा कि उसकी महत्वाकांक्षा थी भारत से बाहर विदेश में रहकर पढ़ाई पूरी करे और विदेश में ही नौकरी करे। उसने कनाडा के बारे में बताया कि उसे वहां की खूबसूरती, सूर्योदय और सूर्यास्त बहुत पसंद है। एकता की इन्हीं बातों को सोशल मीडिया पर लोग ना पसंद करने लगे और उसे बहुत ट्रोल किया। इसके अलावा कुछ लोगों ने उसकी तारीफ की ।
वीडियो देख Truecaller के CEO ने दिया ऑफर
एकता के वीडियो पर लोगों की रीच बढ़ने लगी। इसी बीच Truecaller कंपनी के CEO और को-फाउंडर एलन ममेडी ने X प्लेटफार्म (ट्वीटर) पर वीडियो देखा। उन्होंने ट्वीट कर एकता की तारीफ की और उसे नौकरी का ऑफर दिया। ट्वीट कर एलन ने लिखा कि लोग एकता की बात न समझकर उसका मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए। इन सभी लोगों के मजाक उड़ाने वाली बातों पर ध्यान न दो। उन्होंने लिखा आप अपने सपने की ओर जा रही हैं। आप अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दुनिया के किसी भी Truecaller के ऑफिस में जॉब करने के लिए आपका स्वागत है। एकता की वीडियो सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर अब तक 7 लाख से ज्यादा व्यूज पा चुकी है। वीडियो को कई लोगों ने लाइक कर कमेंट किया है।