अमेरिका आने वालों के सोशल मीडिया की भी जांच

जाने क्या है पूरा मामला
अमेरिका आने वालों के सोशल मीडिया की भी जांच
Published on

न्यूयॉर्क : अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि वह विद्यार्थियों समेत देश में आने वाले सभी लोगों की जांच के लिए हरसंभव तरीका अपना रहा है। यह बयान उन खबरों के बीच आया है जिसमें कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन विदेश में अपने दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को नए छात्र वीजा के लिए साक्षात्कारों को रोकने का आदेश दे रहा है क्योंकि आवेदक के सोशल मीडिया खातों की जांच को अनिवार्य बनाने की योजना है।

अमेरिका के डिजिटल समाचार पत्र ‘पोलिटिको’ में प्रकाशित एक खबर में कहा गया, ‘ट्रंप प्रशासन अमेरिका में पढ़ाई के लिए आवेदन करने वाले सभी विदेशी छात्रों के सोशल मीडिया खाते की जांच की प्रक्रिया को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रहा है। ऐसी आवश्यक जांच की तैयारी के मद्देनजर प्रशासन अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को छात्र वीजा के आवेदकों के लिए नए साक्षात्कार निर्धारित करने से रोकने का आदेश दे रहा है।’

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस से मंगलवार को ब्रीफिंग में ट्रंप प्रशासन के इस संभावित निर्णय के बारे में पूछा गया। ब्रूस ने कहा, ‘यह ऐसा मुद्दा है जिस पर अभी खुले तौर पर कोई बात नहीं हुई है। अगर वाकई ऐसा है तो यह लीक खबर है। मैं सभी को बता दूं कि हमारे देश में प्रवेश पाने के लिए वीजा के खातिर आवेदन करने वालों की जांच के लिए हरसंभव तरीका अपनाया जा रहा है। हर संप्रभु देश को यह जानने का अधिकार है कि कौन आने की कोशिश कर रहा है, वह कौन है, वह क्यों आना चाहता है, वह क्या कर रहा है। इसलिए यह कोई नयी बात नहीं है और हम यह आकलन करने के लिए हरसंभव तरीके का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे कि यहां कौन आ रहा है, चाहे वे छात्र हों या कोई अन्य।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in