

गुवाहाटी : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ‘भारतीय धरती पर पाकिस्तान का समर्थन करने’ के आरोप में राज्य के विभिन्न हिस्सों से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अब तक असम में गिरफ्तार किए गए ऐसे लोगों की कुल संख्या 42 हो गयी है।
हिमंत ने रविवार देर रात ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि बारपेटा, होजई और चिरांग जिलों से 1-1 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय धरती पर पाकिस्तान का बचाव करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई पर ताजा जानकारी... अब तक कुल 42 देशद्रोहियों को सलाखों के पीछे भेजा गया।’