अब तक 1 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे दीघा जगन्नाथ मंदिर में

अब तक 1 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे दीघा जगन्नाथ मंदिर में
Published on

सबिता राय

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दीघा के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या अब तक एक करोड़ पार हो गयी है। मंदिर का उद्घाटन इसी साल अप्रैल में अक्षय तृतीया के दिन हुआ था। सीएम ममता बनर्जी ने उद्घाटन किया था। मंदिर के मुख्य पुजारी राधारमण दास ने बताया कि रविवार को टॉलीगंज के एक परिवार के मंदिर दर्शन के साथ एक करोड़ श्रद्धालुओं का आंकड़ा पार हो गया।

टॉलीगंज निवासी जाना परिवार
टॉलीगंज निवासी जाना परिवार

ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनना, हमारे जीवन भर का यादगार अनुभव

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने वाली एक बच्ची को रविवार को प्रतीकात्मक रूप से एक करोड़ के आंकड़े को छूने वाली तीर्थयात्री के रूप में घोषित किया गया। यह बच्ची कोलकाता के टॉलीगंज निवासी सुरजीत जाना की बेटी काकली जाना है। मंदिर के प्रबंधन द्वारा परिवार को विशेष दर्शन, महाप्रसाद, माला और प्रसाद दिया गया। समारोह में भाग लेते समय परिवार के सदस्यों की खुशी और भावुकता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही थी। जाना परिवार ने कहा कि हम अत्यंत धन्य और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। जगन्नाथ धाम, दीघा जैसे ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनना हमारे जीवन भर का यादगार अनुभव रहेगा। हम वास्तव में मानते हैं कि यह भगवान जगन्नाथ की कृपा है।

भक्तों का समागम बढ़ता जा रहा है

दीघा का जगन्नाथ मंदिर में भक्तों का समागम बढ़ता जा रहा है। दीघा में केवल पर्यटक नहीं बल्कि भक्तों की संख्या भी यहां बढ़ रही है। केवल बंगाल से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों यहां तक विदेशों से भी भक्त यहां भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। टूर गाइड सेवा की शुरुआत भी यहां की गयी है। ये गाइड मंदिर वास्तुकला, धार्मिकता और परंपराओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी भक्तों को देते हैं। तीर्थयात्रियों को मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों, नियमों और प्रक्रियाओं को समझने में आसानी होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in