

सन्मार्ग संवाददाता
झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत जामबनी थाना की पुलिस ने भैंसों की तस्करी करने के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को एक पिकअप वैन में एक बड़ी और 3 छोटी भैंसों को लेकर कुछ लोग इसे बेचने के लिए कहीं ले जा रहे थे। जिसके बारे में खबर मिलने के बाद जामबनी थाना क्षेत्र के खाटखुरा इलाके में पुलिस ने उस पिकअप वैन को रोका और कागजात दिखाने की मांग की, लेकिन पिकअप वैन में सवार लोग पुलिस को कोई कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद पुलिस ने भैंसों की तस्करी करने के आरोप में पिकअप वैन और भैंसों को जब्त कर कुल 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया। सम्बंधित धाराओं के तहत मामला नामजद कर गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने शनिवार को झाड़ग्राम जिला अदालत में चालान कर दिया है। जामबनी थाना के अधिकारियों ने बताया कि भैंसों की तस्करी के आरोप में 4 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया गया है। अभियुक्तों से पूछताछ कर मवेशी तस्करी से संबंधित इस पूरे मामले की विस्तृत छानबीन फिलहाल पुलिस कर रही है।