

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर सोने की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया है। BSF की 32वीं वाहिनी के सीमा चौकी बनपुर में जवानों ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक भारतीय तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए तस्कर के पास से उच्च गुणवत्ता वाले सोने के 36 बिस्कुट बरामद किए गए हैं। इन बिस्कुटों का कुल वजन 4234.98 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹5,47,37,117 (पांच करोड़ सैंतालीस लाख सैंतीस हजार एक सौ सत्रह रुपये) आंकी गई है।
ऑपरेशन और गिरफ्तारी
मिली जानकारी के अनुसार, BSF जवानों को गुरुवार रात को सोने की तस्करी से जुड़ी एक विशेष सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर, जवानों ने सीमा चौकी बनपुर के संभावित रास्तों पर सघन गश्त और घात लगाकर निगरानी शुरू कर दी। ऑपरेशन के दौरान, जवानों ने सीमा सड़क से बनपुर गांव की ओर जाते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा।
जब जवानों ने उस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, तो उसने तुरंत भागने की कोशिश की, लेकिन BSF के सतर्क जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तस्कर की तलाशी ली गई, जिसमें उसके पास से पैकेट में लपेटे हुए सोने के बिस्कुटों की भारी खेप बरामद हुई।
यह कार्रवाई दक्षिण बंगाल में BSF फ्रंटियर की तस्करी विरोधी अभियानों की तीसरी बड़ी सफलता है, जो क्षेत्र में तस्करों के नेटवर्क पर बढ़ते दबाव को दर्शाती है।
BSF साउथ बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ने इस ऑपरेशन की सफलता पर जवानों की प्रशंसा की। उन्होंने जवानों की त्वरित कार्रवाई और सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान तस्करी जैसी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और सीमा पार अपराधों पर नकेल कसने के लिए अपनी मुस्तैदी बनाए रखेंगे।
गिरफ्तार किए गए तस्कर और जब्त किए गए सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई और विस्तृत जांच के लिए संबंधित सीमा शुल्क (Customs) विभाग को सौंप दिया गया है, ताकि इस तस्करी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचा जा सके।