SKY के पास इतिहास रचने का मौका, इतने रन बनाते ही तोड़ देंगे यह बड़ा रिकॉर्ड

सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं
SKY के पास इतिहास रचने का मौका, इतने रन बनाते ही तोड़ देंगे यह बड़ा रिकॉर्ड
Published on

अहमदाबाद - आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस रोमांचक मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह 3 जून को इसी मैदान पर RCB के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। इस अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास एक नया इतिहास रचने का मौका होगा। सूर्या ने इस सीजन में टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है और वे आगे भी इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे।

सूर्यकुमार यादव के पास कौन सा इतिहास रचने का मौका है ?

पंजाब किंग्स के खिलाफ आगामी मुकाबले में सूर्यकुमार यादव के पास एबी डिविलियर्स का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। डिविलियर्स ने IPL इतिहास में नॉन ओपनर के रूप में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 2016 में 16 पारियों में 52.84 की औसत और 168.79 के स्ट्राइक रेट से कुल 687 रन बनाए थे। उस सीजन में RCB फाइनल तक पहुंची थी, हालांकि खिताबी मुकाबले में उन्हें SRH से हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं, इस सीजन सूर्यकुमार यादव अब तक 15 पारियों में 67.30 की औसत और 167.83 के स्ट्राइक रेट के साथ 673 रन बना चुके हैं। उन्हें डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 15 रन की जरूरत है। अगर सूर्या यह रन बना लेते हैं, तो वे आईपीएल में नॉन ओपनर के तौर पर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या वह यह ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर पाएंगे।

सूर्या को ऑरेंज कैप हासिल करने के लिए कितने रन बनाने होंगे

आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अगर वह पंजाब किंग्स के खिलाफ आने वाले मैच में बड़ी पारी खेलते हैं, तो उनके लिए ऑरेंज कैप जीतने का भी मौका खुल जाएगा। इस समय ऑरेंज कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 759 रन के साथ सबसे आगे हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव 673 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अगर सूर्या इस मैच में 87 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं, तो वे साई सुदर्शन को पीछे छोड़कर ऑरेंज कैप की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वह अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखें, टीम को जीत दिलाएं और ऑरेंज कैप भी अपने नाम करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in