

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज मंगलवार से एसआईआर की शुरुआत हो रही है। आज ही तृणमूल की सुप्रीमो और सीएम ममता बनर्जी सड़क पर उतर रही हैं। इस महारैली में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी साथ होंगे। माना जा रहा है कि एसआईआर के पहले दिन ही राजनीतिक पार चढ़ सकता है। तृणमूल की तरफ से कहा गया है कि महारैली के लिए तैयार हो जाइए। हमारी पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी और हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सड़कों पर उतरेंगे और एक बार फिर लोगों के अधिकारों के लिए लड़ेंगे। यह रैली रेड रोड के बी आर अंबेडकर की प्रतिमा के पास से दोपहर 2 बजे शुरू हाेगी और धर्मतल्ला होते हुए सेंट्रल एवेन्यू होते हुए जोड़ासांको के ठाकुरबाड़ी तक पहुंचेगी। इस महारैली में भारी संख्या में पार्टी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक शामिल होंगे।
SIR अद्श्य धांधली : तृणमूल
एसआईआर को लेकर तृणमूल लगातार सवाल उठा रही है। तृणमूल ने इसे एक खामोश व अदृश्य धांधली करार दिया है। तृणमूल लगातार कह रही है कि किसी योग्य मतदाता का नाम हटने नहीं देंगे। ऐसे आज ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी महारैली से क्या संदेश देते हैं इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। जिस तरह से कई आत्महत्याओं का कारण एसआईआर और एनआरसी का खौफ होने का दावा किया जा रहा है, ऐसे में यह तय है कि तृणमूल पूरी तरह आंदोलन के मूड में है।
रैली से पहले जारी हुआ विशेष गीत
मुख्यमंत्री ने रैली से एक दिन पहले सोमवार को विशेष गीत साझा किया। सोशल मीडिया पर विशेष गीत साझा करते हुए सीएम ने कहा, महारैली से पहले हमारे विचार और संदेश को प्रतिबिंबित करने के लिए कृपया यह गीत सुनें। यह मेरे द्वारा लिखा गया और संगीतबद्ध किया गया है। इसे इंद्रनील सेन ने गाया है। माना जा रहा है कि यह गीत रैली के मुख्य उद्देश्य और जनभावना को दर्शाना है। इसमें एकता, सामाजिक न्याय और जनकल्याण के संदेश को सुरों के माध्यम से व्यक्त किया गया है।