SIR: बांग्ला अभिनेता देव ने जमा किये अपने सभी दस्तावेज

घाटाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव यादवपुर स्थित काटजूनगर स्वर्णमयी विद्यापीठ (एचएस) में सुनवाई के लिए उपस्थित हुए और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए।
SIR: बांग्ला अभिनेता देव ने जमा किये अपने सभी दस्तावेज
Manvender Vashist Lav
Published on

कोलकाताः बांग्ला अभिनेता देव बुधवार सुबह कोलकाता में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया की सत्यापन सुनवाई के लिए उपस्थित हुए। घाटाल से तृणमूल कांग्रेस के सांसद देव यादवपुर स्थित काटजूनगर स्वर्णमयी विद्यापीठ (एचएस) में सुनवाई के लिए उपस्थित हुए और सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किए।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने निर्वाचन आयोग से वरिष्ठ नागरिकों के प्रति अधिक सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाने और उनके दस्तावेजों को उनके घरों से एकत्र करने पर विचार करने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपना कर्तव्य निभाया और मांगे गए सभी दस्तावेज जमा कर दिए हैं। कई लोगों ने मुझे फोन करके बताया कि बुजुर्ग और बीमार मतदाताओं को लंबी कतारों में खड़े होने में परेशानी हो रही है और कुछ लोग डरे हुए भी हैं। हालांकि हमारी उम्र के मतदाताओं को कोई समस्या नहीं है, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों और बीमार लोगों को राहत प्रदान की जानी चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘मैं निर्वाचन आयोग से अनुरोध करूंगा कि वह मतदाताओं के घरों से आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने पर विचार करे।’समावेशी चुनावों के महत्व पर जोर देते हुए देव ने कहा कि मतदान जनता के लिए एक उत्सव होता है और किसी भी वैध मतदाता को इससे वंचित नहीं किया जाना चाहिए। सुनवाई के बाद, अभिनेता ने मतदाता सूची की एसआईआर पक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों की सराहना की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं।

SIR: बांग्ला अभिनेता देव ने जमा किये अपने सभी दस्तावेज
आई-पैक छापेमारी: ईडी ने हाईकोर्ट में कहा कुछ भी जब्त नहीं किया

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in