सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया, राजनीति भी छोड़ी

खुद बताया इस्तीफा देने की वजह
सिंगापुर के रक्षा मंत्री ने इस्तीफा दिया, राजनीति भी छोड़ी
Published on

सिंगापुर : सिंगापुर के रक्षा मंत्री एनजी इंग हेन ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति छोड़ने की घोषणा की। इस प्रकार वह पहले ऐसे मंत्री बन गए हैं जिनके बारे में पुष्टि हो गई है कि वह तीन मई को होने वाले आम चुनाव की दौड़ में नहीं हैं।

हेन (66) ने कहा कि नये लोगों को आगे लाना सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) का एक प्रमुख उद्देश्य रहा है और यही कारण है कि वह युवा चेहरों के लिए अपने कदम पीछे खींच रहे हैं, जैसा कि उनके पूर्ववर्तियों ने किया था। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी विशेषता है कि पीएपी खुद को नवीनीकृत करने के लिए इस तरह के कदम उठाती रही है और हम उन उदाहरणों का अनुकरण करते हैं जो हमने तब देखे थे जब हम राजनीति में नये आये थे।

पूर्व कैंसर विशेषज्ञ डॉ. हेन ने दो दशक से भी अधिक समय पहले 2001 में राजनीति में प्रवेश किया था। वह 2011 से रक्षा मंत्री हैं। इससे पहले वह शिक्षा और जनशक्ति मंत्रालय संभाल चुके हैं। हेन 2011 से 2015 के बीच सदन के नेता भी रहे। उन्होंने तेजी से जटिल होते सुरक्षा माहौल में सिंगापुर की सैन्य रणनीति का मार्गदर्शन किया और पांच बार संसद सदस्य के रूप में कार्य किया। स्वतंत्रता के बाद से सिंगापुर पर शासन कर रही पीएपी आगामी आम चुनाव में 32 नये उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in