सिलीगुड़ी से मालदा जाने वाली डेमू ट्रेन में लगी भयावह आग

सिलीगुड़ी से मालदा जाने वाली डेमू ट्रेन में लगी भयावह आग
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

सिलीगुड़ी : गैसल स्टेशन एक बार फिर से सुर्खियों में है। मंगलवार की दोपहर करीब 1:55 बजे सिलीगुड़ी से मालदा जाने वाली डेमू ट्रेन में आग लग गई। इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई। ट्रेन के पिछले हिस्से के इंजन में आग लग गई थी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि भारी धुएं के कारण ट्रेन में अंधेरा छा गया। आग देखकर यात्री तुरन्त ट्रेन से उतर गए और सुरक्षित दूरी पर शरण लेने लगे। आपातकालीन स्थिति में ड्राइवर ने रेलगाड़ी रोक दी। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इस्लामपुर से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। इस बीच घटना की खबर मिलने पर किशनगंज से रेलवे सुरक्षा अधिकारी गैसल स्टेशन पहुंचे। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि ट्रेन के पिछले इंजन में धुआं और आग देखी गई। इस घटना में यात्रियों या ट्रेन कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई। मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार मालदा टाउन जाने वाली डेमू ट्रेन मंगलवार की सुबह 11:05 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन से रवाना हुई थी। जब ट्रेन गैसल रेलवे स्टेशन पर पहुंची, ट्रेन के गार्ड ने ट्रेन के उत्तरी केबिन में पीछे वाले इंजन में आग देखी। उन्होंने मामले की जानकारी ट्रेन चालक को दी और चालक ने ट्रेन रोक दी। गैसल स्टेशन के प्रबंधक ने किशनगंज स्टेशन को इसकी सूचना दी। 

ट्रेन के गार्ड ने यह कहा

ट्रेन के गार्ड राजेश भारती अग्रवाल ने कहा कि हमने शुरुआत में ट्रेन में आग बुझाने के लिए रखे गए सिलिंडरों का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कुछ ही देर में दो दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। हमारे लिए यह कहना मुश्किल है कि आग किस कारण से लगी। तकनीकी विभाग मामले की जांच कर रहा है। सभी मामलों की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। इस बीच रेलवे सुरक्षा विभाग के किशनगंज एसआई जीएस शर्मा ने कहा कि आज दुर्घटना की खबर मिलने के बाद हम गैसल स्टेशन पहुंचे। क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे लिए अन्य बातें कहना संभव नहीं है।

घटना की खबर मिलते ही पहुंचे डीआरएम

घटना की खबर मिलते ही डीआरएम कटिहार सुरेन्द्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। ट्रेन को परीक्षण के लिए गैसल स्टेशन से पहले ही रवाना किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि सभी फंसे हुए यात्रियों के लिए ट्रेनों की व्यवस्था कर दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in