शुभेंदु ने महेशतल्ला संघर्ष की जांच एनआईए से कराने की मांग की

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी
Published on

कोलकाता : भाजपा ने महेशतल्ला रवींद्रनगर के आकड़ा फाटक संघर्ष की जांच एनआईए से करायी जाने की मांग की है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दो गुटों में झड़प के दौरान इलाके के कुल 26 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा महेशतल्ला में अशांति के दौरान घरों में व्यापक तौर पर लूट और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। इलाके में अब भी दहशत का माहौल है। महेशतल्ला में धुलियान और शमशेरगंज की तरह ही पैरा मिलिटरी फोर्स की जरूरत है। तब ही इलाके में शांति व्यवस्था कायम हो सकती है। राज्य की पुलिस इलाके में शांति बहाल करने में नाकाम साबित हुई है। महेशतल्ला में प्रशासन बीएनएस की धारा 163 लागू कर जनप्रतिनिधियों और विरोधी दल के नेताओं को प्रभावित लोगों से मिलने से रोक रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in