

हुगली : श्रीरामपुर में बहुमंजिली इमारत के बेसमेंट में मौजूद बिजली ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट होने के बाद भीषण आग लग गई। आग लगी से इलाके में अफरा तफरी मच गई। यह घटना श्रीरामपुर के कालीतला की एक बहुमंजिली इमारत की है। काला धुआं देखा इमारत के लोग समेत स्थानीय लोग सड़क पर आ गए। सूचना पाकर पुलिस और दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और काफी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में ट्रांसफार्मर लगाया गया है और उनकी शिकायत नहीं सुनी गई थी। घटनास्थल पर पहुंचे नगर पालिका चेयरमैन गिरधारी साहा ने कहा बहुत बड़ी घटना टल गयी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट के कारण घटना घटी है।