माहेश्वरी भवन में श्रीमद् भागवत कथा संपन्न

माहेश्वरी भवन में श्रीमद् भागवत कथा संपन्न
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : रिसड़ा स्थित माहेश्वरी भवन में श्रीमद भागवत कथा का धार्मिक अनुष्ठान वृंदावन वाले आचार्य जगदीश जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में शशि मूंधड़ा, राजकुमार व राजश्री नेवर, सरोज लोहिया, कुसुम सोमानी सहित मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई। शुक्रवार को कार्यक्रम में यजमान बजरंग लाल, रीना देवी, आकाश, निकिता, मंजू, आनंद और मेघा अग्रवाल थे। यहां शुक्रवार को श्रीमद भागवत कथा भक्तिमय महायज्ञ के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समुद्र मंथन, कृष्ण अवतार, बावन अवतार की कथा में करीब 500 अधिक महिलाएं उपस्थित थीं। मंच पर श्रीकृष्ण और राधारानी की झांकी भी सजी हुई थी। आचार्य जगदीश जी ने कथा के माध्यम से जीवन में भक्ति, वैराग्य और सदाचार के महत्व को सरल भाषा में समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी भक्तों कृष्ण और राधारानी के गीतों पर झूम उठे। इस मौके पर पूरा माहौल भक्तिरस से सराबोर हो गया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in