

नई दिल्ली - भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च 2025 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी और रचिन रवींद्र को पछाड़ते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए कुल 243 रन बनाए और भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में कई अहम पारियां खेलीं और भारत की जीत में अहम योगदान दिया।
अवॉर्ड मिलने के बाद श्रेयस ने कही दिल की बात
ICC ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर श्रेयस अय्यर की प्रतिक्रिया साझा की है। प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मिलने पर अय्यर ने कहा कि मार्च महीने के लिए यह अवॉर्ड पाकर वह बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए खास मायने रखती है, खासकर उस महीने में जब भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती—एक ऐसा पल जिसे वह जीवनभर याद रखेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकले खूब रन
चैम्पियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में 79 गेंदों पर 98 रन की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने 45 गेंदों पर 62 रन बनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रन की दमदार पारी खेली, जिससे भारत को खिताब जीतने में बड़ी मदद मिली।
IPL 2025 में भी शानदार फॉर्म में हैं श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर का चैंपियंस ट्रॉफी वाला फॉर्म आईपीएल 2025 में भी जारी रखा है। पंजाब किंग्स के कप्तान ने अब तक 5 मैचों में 250 रन बना चुके हैं। इस सीजन श्रेयस अब तक 3 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 208.33 का रहा है। अय्यर अब सीजन के बचे हुए मैचों में भी इसी प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेंगे।
श्रेयस अय्यर को मिल सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जब 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी, तब श्रेयस अय्यर को उस सूची में शामिल नहीं किया गया था। ऐसा माना गया कि बोर्ड ने उन्हें घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता न देने की वजह से बाहर रखा। हालांकि, इसके बाद अय्यर ने घरेलू मुकाबलों में हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन किया। अब संभावना जताई जा रही है कि उन्हें एक बार फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है। BCCI जल्द ही इस संबंध में नई सूची जारी कर सकता है।