Tumbbad के डायरेक्टर के साथ काम करेंगी Shraddha Kapoor

थ्रिलर फिल्म के लिए दोनों साथ करेंगे काम
Tumbbad के डायरेक्टर के साथ काम करेंगी Shraddha Kapoor
Published on

मुंबई - पिछला साल श्रद्धा कपूर के लिए फिल्मों के लिहाज से काफी सफल रहा। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री-2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म की जबरदस्त सफलता ने न केवल उन्हें टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर दिया, बल्कि इंस्टाग्राम पर भी उनकी फैन फॉलोइंग प्रियंका चोपड़ा से ज्यादा हो गई।

दो नई फिल्मों पर काम कर सकती हैं श्रद्धा

हालांकि, अब सात महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनकी अगली फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। उनके फैंस बेसब्री से उनकी नई फिल्म की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, श्रद्धा ने खुद अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बड़ी फिल्मों के लिए उनकी कास्टिंग लगभग तय हो चुकी है।

तुम्बाड के निर्देशक के साथ काम कर सकती हैं श्रद्धा

'स्त्री 2' की जबरदस्त सफलता के बाद श्रद्धा कपूर बॉक्स ऑफिस पर अपनी लय बनाए रखना चाहती हैं। इसी वजह से वह किसी भी नई फिल्म को साइन करने से पहले उस पर गहराई से विचार कर रही हैं। अब खबरें आ रही हैं कि वह 'तुम्बाड' के निर्देशक राही अनिल बर्वे की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं।

एकता कपूर करेंगी फिल्म को प्रोड्यूस

इस प्रोजेक्ट को एकता कपूर प्रोड्यूस करने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रद्धा कपूर और एकता कपूर के बीच बीते कुछ दिनों से कई फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही थी, जिसमें से दो प्रोजेक्ट्स पर चर्चा आगे बढ़ी है। इनमें से एक फिल्म राही अनिल बर्वे की थ्रिलर है। अनिल बर्वे ने इसकी पटकथा पूरी कर ली है, और इसकी कहानी ने श्रद्धा को काफी प्रभावित किया, जिसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए अपनी सहमति दे दी। माना जा रहा है कि इस साल की दूसरी छमाही में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in