दीदी से मिले शोभन चटर्जी

समय ही बतायेगा शोभन चटर्जी का राजनीतिक भविष्य
दीदी से मिले शोभन चटर्जी
Published on

सबिता. सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : उत्तर बंगाल के हालात का जायजा लेने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दूसरी बार वहां पहुंची थीं। सूत्रों के मुताबिक पूर्व मेयर शोभन चटर्जी भी अपनी महिला दोस्त बैसाखी और उनकी बेटी के साथ पहाड़ पहुंचे थे। हालाँकि, शोभन चटर्जी की ही मुख्यमंत्री से ही बातचीत हुई। शोभन के करीबी सूत्रों के मुताबिक, रिचमंड हिल में मुख्यमंत्री से उन्होंने मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, हंसी-मजाक और बातचीत के साथ-साथ उन्होंने राजनीति पर भी बात की। दार्जिलिंग में दीदी और शोभन चटर्जी के बीच काफी समय तक बातचीत हुई। इससे पहले सितंबर में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से शोभन चटर्जी ने मुलाकात की थी। अब दीदी से मुलाकात के बाद शोभन चटर्जी के राजनीति में लौटने के कयास तेज हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि 2026 में राज्य में विधानसभा का चुनाव है। शोभन चटर्जी ने पहले ही तृणमूल में वापस आकर पूर्ण रूप से राजनीति में लौटने की इच्छा जता चुके हैं। अब समय ही बताया कि शोभन चटर्जी का राजनीतिक भविष्य क्या होगा।

अभिषेक से मिलने के बाद क्या कहा था शोभन ने

तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी से शोभन चटर्जी ने सितंबर में मुलाकात की थी। शाेभन चटर्जी ने कहा था कि मैं ममता दीदी के साथ लगातार संपर्क में था लेकिन 8 साल बाद अभिषेक बनर्जी से इस तरह आमने-सामने मुलाकात हुई। इस बैठक में कई बातें स्पष्ट हुईं। अभिषेक बनर्जी अब ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे पार्टी संगठन को संभाल रहे हैं। यह एक बड़ा काम है। मैंने उनसे कहा है कि अगर मैं उनके इस बड़े काम में छोटी सी भी भूमिका सक्रिय रूप से निभा सकूं, तो मुझे खुशी होगी।

बैशाखी ने यह कहा :

शोभन चटर्जी की महिला दोस्त वैशाखी ने कहा था कि दीदी और अभिषेक बनर्जी के गाइडेंस पर शोभन चटर्जी एक बार फिर से एक्टिव पाॅलिटिक्स में लौट रहे हैंं। शोभन चटर्जी का राजनीतिक करियर बहुत लंबा है यह केवल 2026 के चुनाव तक नहीं बल्कि बहुत लंबा रास्ता अभी तय करना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in