ऑपरेशन सिंदूर : कैप्टन शिव कुमार के बयान पर राजनीतिक घमासान

भारत ने कुछ विमान खोए, क्योंकि नहीं थी पाक के सैन्य ठिकानों पर हमले की अनुमति : कैप्टन शिव कुमार कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया
Shiv Kumar
कैप्टन शिव कुमार
Published on


नई दिल्ली :
इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास के सैन्य अफसर कैप्टन शिव कुमार (डिफेंस अटैची) के उस बयान पर देश राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राजनीतिक नेतृत्व द्वारा तय निर्देशों के कारण ऑपरेशन के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमला नहीं कर सकी। जिसके कारण हमने कुछ विमान खो दिए। उन्होंने कहा है कि सेना को राजनीतिक नेतृत्व से पाकिस्तान के सैन्य प्रतिष्ठानों या उनकी वायु रक्षा प्रणाली पर हमला करने से मना किया गया था। इससे पहले इससे पहले जनरल अनिल चौहान ने एक इंटरव्यू में कुछ विमान खोने की बात स्वीकार की थी।

कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश, कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने केंद्र सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया है। रमेश ने कहा कि पहले सीडीएस चौहान ने सिंगापुर में महत्वपूर्ण खुलासे किए। अब कप्टन शिव कुमार इंडोनेशिया में ऐसे दावे करते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करने और विपक्ष को विश्वास में लेने से क्यों इनकार कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर सरकार ने संसद के विशेष सत्र की मांग क्यों खारिज दिया था।

क्या है मामला : दरअसल, कैप्टन शिव कुमार 10 जून को जकार्ता की एक यूनिवर्सिटी में ‘भारत-पाक वायु युद्ध और इंडोनेशिया की सामरिक रणनीति’ विषय पर सेमिनार में कहा था कि ‘ऑपरेशन सिंदूर के शुरुआती चरण में भारतीय वायुसेना को पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठानों (डिफेंस एस्टैबलिशमेंट) पर हमला करने की अनुमति नहीं थी। उसे सिर्फ आतंकी ढांचे को निशाना बनाने के निर्देश थे। इसी वजह से भारत ने कुछ लड़ाकू विमान खो दिए। कैप्टन कुमार ने कहा कहा कि नुकसान के बाद भारत ने रणनीति बदली और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। सबसे पहले दुश्मन का एयर डिफेंस सिस्टम नष्ट किया। इसके बाद हमारे हमले सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और ब्रह्मोस जैसी सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल कर सफल हो सके। अब इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इधर, दूतावास इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने कहा कि ‘डिफेंस अटैची का बयान संदर्भ से हटाकर बताया जा रहा है। उनके प्रजेंटेशन की मंशा और मूल उद्देश्य को गलत पेश किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in