चंडीगढ़ : हरियाणा की रहने वाली मॉडल शीतल की लाश रविवार देर रात सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में नहर से मिली है। किसी ने उसकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है। वह गानों के वीडियो में काम करती थीं और पानीपत में अपनी बहन के साथ रहती थीं। वह 14 जून को एक ‘शूटिंग’ के लिए घर से निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। इसके बाद परिजनों ने पानीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव की बरामदगी के बाद पानीपत पुलिस ने उसके कथित प्रेमी सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पानीपत की उरलाना चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शीतल और सुनील कुमार पिछले 5 सालों से दोस्त थे। शीतल अपने पति से झगड़ा कर अलग रह रही थी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जिस गाड़ी में शीतल आखिरी बार देखी गई थी, वह गाड़ी सुनील कुमार के नाम पर है और उसे पानीपत की नहर से बरामद किया गया है शीतल और सुनील दोनों शादीशुदा हैं। पुलिस को शक है कि शीतल की हत्या सुनील ने की है।