

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : यह दुर्गा पूजा सिनेमा प्रेमियों के लिए खास होने जा रही है। कोलकाता के शिमला स्पोर्टिंग क्लब ने अपने 88वें वर्ष की पूजा में "शोले" को अपना थीम बनाया है। यह थीम फिल्म 'शोले' के 50 वर्ष पूरे होने पर एक शानदार ट्रिब्यूट है। यहां मंडप की खासियत यह रहेगी कि मां दुर्गा की प्रतिमा को 'बसंती की तांगा' में स्थापित किया जाएगा। मंडप में फिल्म 'शोले' के कई प्रसिद्ध दृश्य, कट-आउट और संवादों की रिकॉर्डिंग सुनाई देंगी। इसके अलावा जय और वीरू मां के रक्षक सैनिकों की तरह मंडप के पास नजर आएंगे।
फिल्म को अनोखा ट्रिब्यूट
इस दौरान बसंती, गब्बर, ठाकुर, सांभा, कालिया जैसे किरदारों की झलक मंडप में दिखाई देगी। रियलिस्टिक लुक के लिए शोले फिल्म के साउंड ट्रैक और डायलॉग्स को शामिल किया गया है। पंडाल में शोले फिल्म के दृश्यचित्र और रेट्रो टच रहेगा।
बच्चों की होगी खास भूमिका
थीम लॉन्च इवेंट में बच्चों ने शोले के पात्रों जैसे जय, वीरू, गब्बर और बसंती की पोशाक पहनकर परेड की। यह आयोजन भी मंडप के थीम को जीवंत बना देता है। इसे लेकर आयोजक कौस्तुभ पाल ने बताया कि बजट सीमित होने के बावजूद मंडप में रचनात्मकता और नॉस्टैल्जिया का समावेश है। मंडप डिजाइन और रिसर्च के प्रभारी सात्यिकी सुर और अतींद्र दानियाड़ी ने कहा कि यह मंडप शोले के यादगार दृश्यों और संवादों से सजा होगा। शिमला स्पोर्टिंग क्लब की इस पूजा में भक्तों को सिर्फ देवी दर्शन ही नहीं, बल्कि 70 बॉलीवुड की यादों का भी अनुभव मिलेगा। यह एक ऐसा प्रयास है जो परंपरा और पॉप कल्चर को एक साथ जोड़ता है।