

निधि, सन्मार्ग संवाददाता
बशीरहाट : शेख शाहजहां जिस पर राशन घोटाला को लेकर जांच करने पहुंचे ईडी अधिकारियों पर हमला करवाने, संदेशखाली में यौन शोषण, जमीन हड़पने सहित कई मामले चल रहे हैं, उन मामलों एक महत्वपूर्ण गवाह भोलानाथ घोष की कार को बुधवार को विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पार के एक खाल में जा गिरी वहीं धक्का देने के वाला ट्रक में अनियंत्रित होकर खाल में जा गिरा। दुर्घटना में भोलानाथ घोष के बड़े बेटे और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल भोलानाथ घोष को मीनाखां ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में भोलानाथ ने सीधे आरोप लगाया कि वह चूंकि शाहजहां के केस में मुख्य गवाह है इस कारण ही उसे रास्ते से हटाने की कोशिश की गयी। मिली जानकारी के अनुसार, भोलानाथ घोष इसदिन सुबह अदालत के किसी काम से जा रहा था। नैजाट के बोयारमारी पेट्रोल पंप के सामने उनकी कार की एक ट्रक ने मारी। इससे कार बुरी तरहा क्षतिग्रस्त हो गरी थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और कार का अगला हिस्सा काटकर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही नैजाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने भोलानाथ घोष के बेटे और ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। यह घटना अब विवादों के घेरे में आ गयी है। जहां पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है, वहीं मामले में विपक्ष और पीड़ित के परिवार ने सीधे साजिश रचकर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता रेखा पात्रा ने इस घटना को सुनियोजित हत्या का प्रयास बताते हुए आरोप लगाया कि लंबे समय से योजना बनाकर हत्या करने की कोशिश की गई है। भाजपा नेता ने यह भी दावा किया है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राइवर शेख शाहजहां का करीबी है। विपक्ष का आरोप है कि गवाह की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है मगर यहां भारी चूक देखी जा रही है। इस घटना को वहां अंजाम दिया गया जहां कोई सीसीटीवी नहीं है। बशीरहाट के एसपी मेंहदी हसन रहमान ने कहा पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभियुक्त ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
कौन है शेख शाहजहां, क्या॒॒॒-क्या है उस पर मामले
शेख शाहजहां जो कि उत्तर 24 परगना में कर्माध्यक्ष था उस पर संदेशखाली में यौन शोषण और भूमि हड़पने व राशन घोटाले में लिप्त रहने साथ ही उसे गिरफ्तार करने पहुंचे ईडी अधिकारियों पर हमला करवाने का आरोप है जिसके कारण शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया गया। कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर, सीबीआई ने इन आरोपों की जांच अपने हाथ में लेकर जांच करते हुए उसे गिरफ्तार किया। इस मामले में शाहजहाँ और उसके सहयोगियों पर कई धाराओं के तहत मुकदमा चल रहा है। वहीं उस पर पश्चिम बंगाल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन वितरण में बड़े पैमाने पर घोटाला करने, इसमें सरकारी सब्सिडी वाले अनाज को काला बाजारी करके बेचने के मामले की जांच ED कर रहा है। 5 जनवरी 2024 को, राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी की टीम के संदेशखाली में पहुंचने पर अधिकारियों पर हमला करवाने के मामले की भी जांच सीबीआई कर रही है।