शेख हसीना की भतीजी और ब्रिटेन की सांसद का भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार

जाने क्या है पूरा मामला
शेख हसीना की भतीजी और ब्रिटेन की सांसद का भ्रष्टाचार के आरोपों से इनकार
Published on

लंदन : बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की भतीजी और ब्रिटिश संसद में लेबर पार्टी की सदस्य ट्यूलिप सिद्दीक ने अपने खिलाफ ढाका के भ्रष्टाचार निरोधक आयोग (एसीसी) द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट की खबर सामने आने के बाद किसी भी तरह का गलत काम करने से इनकार किया है। सिद्दीक ने इस साल जनवरी में ब्रिटेन के वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था और कहा था कि उनके पारिवारिक संपर्क प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के नेतृत्व वाली सरकार के काम में ‘बाधा’ बन रहे हैं। उनके प्रवक्ता ने कहा कि सिद्दीक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप ‘पूरी तरह से झूठे’ थे और उनके वकीलों ने इससे निपटा था।

बयान में कहा गया है, ‘एसीसी ने सिद्दीक को कोई जवाब नहीं दिया है या सीधे या उनके वकीलों के माध्यम से उन पर कोई आरोप नहीं लगाया है। सिद्दीक को ढाका में उनके संबंध में चल रही सुनवाई के बारे में कुछ भी पता नहीं है और उन्हें किसी भी गिरफ्तारी वारंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है, जिसके जारी होने की बात कही जा रही है।’

विशिष्ट दावों के संदर्भ में प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि लंदन में रह रहीं सिद्दीक के खिलाफ लगाए जाने वाले किसी भी आरोप का ‘कोई आधार नहीं है’ और इस आरोप में कतई सच्चाई नहीं है कि उन्होंने अवैध तरीकों से ढाका में एक भूखंड हासिल किया है।

उत्तरी लंदन के हैम्पस्टीड और हाईगेट से 42 वर्षीय लेबर सांसद ने आरोपों से खुद को दूर रखने का प्रयास किया और अपने त्यागपत्र में दोहराया कि उनके ‘पारिवारिक संबंध सार्वजनिक रिकॉर्ड का विषय हैं।’ ब्रिटेन और बांग्लादेश के बीच कोई औपचारिक प्रत्यर्पण संधि नहीं है, इसलिए बांग्लादेशी गिरफ्तारी वारंट जारी होने की खबर के बाद आगे की कार्रवाई को लेकर अस्पष्टता बनी हुई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in