शहबाज शरीफ ने हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया

पलटवार की बात कही
शहबाज शरीफ ने हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया
Published on

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बुधवार तड़के आतंकी ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘करारा जवाब’ देने का पूरा अधिकार है।

सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया से कहा कि पंजाब और पीओके के शहरों पर मिसाइल हमलों में 26 लोगों की मौत हुई है और 46 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा,‘भारत ने मंगलवार की रात 6 स्थानों पर हमला किया। पाकिस्तान ने 26 लोगों को खो दिया और 46 लोग घायल हुए हैं।’ चौधरी ने बताया कि अहमदपुर ईस्ट के बहावलपुर इलाके में सुब्हान मस्जिद पर हुए हमले में 13 लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि इनमें दो लड़कियां, 7 महिलाएं और 4 पुरुषों की मौत हुई जबकि 28 पुरुष और 9 महिलाओं समेत 37 अन्य लोग घायल हुए।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हमले में 3 लोगों की मौत हो गयी, 2 लोग घायल हो गये, जिनमें एक लड़की और एक लड़का शामिल है। चौधरी ने बताया कि कोटली में अब्बत मस्जिद को निशाना बनाकर किए गए हमले में 16 वर्षीया लड़की और 18 वर्षीय लड़के की मौत हो गयी, जबकि 2 लोग घायल हो गये।

उन्होंने कहा कि मुरीदके में हुए हमले में उमालकुरा मस्जिद को निशाना बनाया गया था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि सियालकोट और शकरगढ़ इलाके में हुए हमलों में किसी की जान नहीं गयी। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पर की गयी गोलीबारी में 5 नागरिक मारे गये। चौधरी ने कहा,‘किसी भी समय भारतीय विमान पाकिस्तान में दाखिल नहीं हो पाए और किसी भी पाकिस्तानी विमान ने भारत में प्रवेश नहीं किया। पाकिस्तानी वायुसेना की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं।’ उन्होंने कहा कि हमले के समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में कई स्थानीय उड़ानें और 57 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही थीं और भारतीय हमलों से वे भी प्रभावित हो सकती थीं। पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र को अगले 48 घंटे तक सभी हवाई परिचालन के लिए बंद कर दिया है। प्रवक्ता ने कहा कि इस हमले से भारत को जो ‘अस्थायी खुशी’ मिली है, उसकी जगह उसे स्थायी गम मिलेगा। उपप्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने भी भारतीय हमलों को पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का ‘घोर उल्लंघन’ करार दिया।

हम पूरी ताकत से जवाब देंगे : रक्षा मंत्री आसिफ

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘हम पूरी ताकत से जवाब देंगे। हम इस कर्ज को उसी तरह चुकाएंगे, जिस तरह से इसे चुकाया जाता है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की प्रतिक्रिया तीव्र और कूटनीतिक दोनों होगी और भारतीय हमले का जवाब देने में उसे ज्यादा समय नहीं लगेगा। आसिफ ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया के लिए सभी स्थान खुले हैं, ताकि वे पुष्टि कर सकें कि उन्होंने आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया या नागरिकों को।’ हालांकि, ख्वाजा आसिफ का यह भी बयान आया है कि अगर नयी दिल्ली नरम रुख अपनाता है तो पाकिस्तान, भारत के साथ तनाव ‘खत्म’ करने के लिए तैयार है। ‘ब्लूमबर्ग टेलीविजन’ ने आसिफ के हवाले से खबर में बताया कि पाकिस्तान केवल तभी जवाब देगा जब उस पर हमला होगा। उन्होंने कहा, ‘हम पिछले एक पखवाड़े से लगातार कह रहे हैं कि हम भारत के खिलाफ कभी भी कोई शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं करेंगे। लेकिन अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे। अगर भारत नरम रुख अपनाता है तो हम निश्चित रूप से इस तनाव को खत्म करेंगे।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in