'बहुत गालियां देती थी', एक्टर ने बताया पूजा भट्ट के साथ काम करने का अनुभव

किया बड़ा खुलासा
'बहुत गालियां देती थी', एक्टर ने बताया पूजा भट्ट के साथ काम करने का अनुभव
Published on

मुंबई - धोखा, हॉर्न ओके प्लीज, धीमे-धीमे और स्पेशल ऑप्स जैसी फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके एक्टर मुजम्मिल इब्राहिम एक बेहतरीन मॉडल हैं और करीब 2 दशक से ग्लैमर की दुनिया में काम कर रहे हैं। हाल ही में मुजम्मिल ने एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिसमें मुजम्मिल ने बताया कि पूजा भट्ट के साथ काम करना काफी मुश्किल रहा था। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मुजम्मिल इब्राहिम ने बताया, 'पूजा भट्ट का स्वभाव बहुत ही कठोर था और वह अभिनेताओं के प्रति बहुत ही अपमानजनक थी। महेश भट्ट मुझे बहुत पसंद करते थे। लेकिन पूजा ने मेरे बारे में बहुत कुछ कहा। मैं इसके बारे में विस्तार से नहीं बताना चाहता। मैं उनके प्रति बहुत सम्मानजनक था, लेकिन उनका स्वभाव बहुत ही अपमानजनक था। वह सेट पर बहुत गालियां दिया करती थीं।'

पूजा भट्ट के साथ काम करने का बताया अनुभव

मुजम्मिल इब्राहिम ने कहा, 'इसकी शूटिंग के दौरान मुझे नरक से गुजरना पड़ा। मैंने बहुत कुछ सहा, और मैं बहुत छोटा था। इसके कारण मैं डिप्रेशन में चला गया। मुझे बुरे सपने आते थे। हर सुबह मैं अल्लाह से प्रार्थना करता था कि वह मुझे उससे बचाए।' मुजम्मिल ने यह भी बताया कि महेश भट्ट को धोखा के सेट पर तनाव के बारे में पता था, लेकिन वह ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे। उन्होंने दावा किया, 'वह पूजा से कहते थे कि वह मेरे साथ इस तरह का व्यवहार न करे, लेकिन वह ऐसा तब करती थी जब वह आसपास नहीं होते थे। क्रू मेंबर्स और यहां तक ​​कि मुकेश भट्ट ने भी मुझे पूजा के व्यवहार और गुस्से के बारे में बताया था।' उन्होंने कहा, 'मैं भट्ट परिवार के साथ दोबारा काम करने से डर रहा था। महेश सर मुझे 'राज 2' में लेने के लिए बहुत उत्सुक थे। यहां तक ​​कि सोनी राजदान ने भी मुझे अपनी फिल्मों में काम करने के लिए कहा, लेकिन मैंने उन सभी को मना कर दिया।'

मॉडलिंग की दुनिया में भी कमाया नाम

बता दें कि मुजम्मिल इब्राहिम फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही मॉडलिंग की दुनिया में भी काफी नाम कमा चुके हैं। बेहतरीन पर्सनालिटी के मालिक मुजम्मिल इब्राहिम सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और 1.25 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते है। बीते दिनों हॉटस्टार पर रिलीज हुई सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में भी अहम किरदार में नजर आए थे। अब देखना होगा कि मुजम्मिल इब्राहिम किस नए किरदार के साथ अपने फैन्स को खुश करते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in