फूल तोड़ने गयी महिला को चोर कहकर किया गया अपमानित, फंदे से झूलता मिला शव

shantipur
मृतका की बेटी पहुंची पुलिस में शिकायत करने REP
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

नदिया : पूर्व मेदिनीपुर के पांशकुड़ा की घटना के बाद अब नदिया के शांतिपुर में फिर सिविक वॉलेंटियर पर महिला से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। आरोप है कि अभियुक्त के अपमानित किये जाने से दुःखी उस महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतका की बेटी ने आरोप लगाया है कि सिविक वॉलेंटियर और उसके परिवार के सदस्यों ने उसकी मां की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया। शनिवार को नदिया के शांतिपुर थाने के नृसिंहपुर इलाके की निवासी सरस्वती दे (50) का फंदे से झूलता शव बरामद किये जाने को लेकर इलाके में तनाव फैल गया। उसकी बेटी मौसमी दे हाल्दार ने शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। मौसमी का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह उसकी मां फूल तोड़ने गई थी। उस समय शांतिपुर थाने के सिविक वॉलेंटियर अमित कराती और उसके परिवार के सदस्यों ने सरस्वती को चोर समझकर उन्हें अपमानित किया। सरस्वती से कान पकड़कर उठक-बैठक करायी गयी। आरोप यह भी है कि उसे बांधकर रखा गया। मौसमी दे ने यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने सरस्वती को थप्पड़ भी मारे। उसका आरोप है कि उसका पड़ोसी जो कि खुद सिविक वॉलेंटियर है उसने और उसके घरवालों ने कई बार उसकी मां सरस्वती का अपमान किया। प्रतिवाद करने पर वह अपने पुलिस में रहने को लेकर उन्हें धमकाता भी था। शनिवार की सुबह सरस्वती का शव गौशाला में फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया। मौसमी ने अभियुक्तों को कड़ी सजा दी जाने की मांग की है। फिलहाल शांतिपुर थाने की पुलिस ने मिली शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू की है। अभियुक्त सिविक वॉलेंटियर इलाके से फरार बताया जा रहा है। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in